
काशीपुर।(आरिफ खान की रिपोर्ट) जमीनी विवाद के चलते शांति भंग कीआशंका में पुलिस ने कांग्रेसी नेता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। चालान के बाद तीनों को एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया। जहां से एसडीएम ने तीनों को निजी मुचलके पर छोड़ दिया।
प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित विभाग के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मानपुर रोड निवासी जय सिंह गौतम व कानूनगोयान निवासी हरचंद सिंह पुत्र करतार सिंह और जगजीत सिंह पुत्र सुरेश सिंह के बीच मानपुर में एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। मानपुर स्थित खेत पर फसल काटने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कर दोनों को एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया। जहां से एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने दोनों पक्षों को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया। प्रभारी कोतवाल प्रदीप मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों का पिछले काफी लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा है। जिसको कई बार पुलिस के स्तर से भी समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन फिर भी दोनों पक्ष समझौते को तैयार नहीं है।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
बाढ़ से जूझते बिहार में STF का जलवा,15 हज़ार का इनामी रेप आरोपी ‘टापू’ से धर दबोचा!
पुष्कर की चाल, विरोधियों बेहाल, नामांकन की एक चाल ने बिछी बिसात पलट दी!
उत्तराखंड में ‘धामी युग’ का आगाज़,त्रिवेंद्र को पछाड़ा, तिवारी के करीब पहुंचे!