November 23, 2024

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

एक करोड़ की स्मैक के साथ नशे का सौदागर सलाखों के पीछे

काशीपुर(आरिफ खान की रिपोर्ट)पुलिस ने एक किलो 24 ग्राम स्मैक के साथ एक नशे के सौदागर को किया गिरफ्तार किया है,,पैसों का लालच और सलाखों के पीछे नशे का सौदगार,

जी हां ये कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी अगर पुलिस चाहे तो आसमान चीरकर और जमीन ख़ोदकर भी मुजरिम को सलाखों के पीछे डाल दे, ऐसा ही एक मामला काशीपुर कोतवाली में सामने आया है

जनपद उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चला रहे हैं इसी क्रम में काशीपुर कोतवाली के अंतर्गत क्षेत्र में जहां एक करोड़ रुपए से ज्यादा की स्मैक के साथ एक नशे के सौदागर को एक किलो 24 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है नशे के सौदागर को पुलिस ने जेल भेजा दिया,जी हां आपको बताते चले कि काशीपुर कोतवाली में जनपद उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने खुलासा करते हुए बताया कि लगभग 40 साल का सुल्तान खाँ पुत्र स्वर्गीय नन्हे खाँ काशीपुर का ही रहने वाला है आर्थिक तंगी के चलते घर परिवार को चलाने के लालच में पैसों का लालच बढ़ गया और उसकी मुलाकत महिला स्मैक डॉन रेशमा से हुई,उसे रेशमा ने स्मैक का काला कारोबार शुरू कर दिया और वह स्मैक का काला कारोबार करने लगा इस महिला ने उसे रास्ते बताने शुरू कर दिये, महिला ने बताया बरेली से लाकर काशीपुर किस तरीके से स्मैक बेचनी है, रेशमा नाम की महिला डॉन स्मैक माफिया है पहले भी कई बार स्मैक बेचने के मामलो में जेल जा चुकी है जिस पर तमाम आपराधिक मामले दर्ज हैं जी हां इस महिला के साथ शमीम जहां और अनस भी शामिल है जिसका नाम भी इस मामले में प्रकाश में आया है स्मैक को कुंडा क्षेत्र के अलग-अलग लोगों को सप्लाई करना था इसे क्या पता था पुलिस इसकी ताख मे आँख लगाई बैठी है पुलिस ने चेकिंग के दौरान ढ़ेला पुल के पास से धर दबोचा,जिसके कब्जे से 1 किलो 24 ग्राम स्मैक बरामद हुई है,स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड रुपए से ऊपर बताई जा रही है, पुलिस ने एनडीपीएस में मुकदमा दर्जे कर न्यायालय में पेश किया है

गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि रेशमा शातिर स्मैक तस्कर है।कुख्यात स्मैक तस्कर रेशमा का आपराधिक इतिहास बताते हुए उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ एनडीपीएस के छह मुकदमे पहले ही दर्ज हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए तथा डीआईजी ने पांच हजार रुपए का पुरस्कार दिया है।

इस बड़ी कामयाबी में क्षेत्राधिकारी बाजपुर भूपेन्द्र भंडारी,प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी काशीपुर वरि0उ0नि0 प्रदीप मिश्रा ,थानाध्यक्ष झनकईयां रविन्द्र बिष्ट,उ0नि0 सुनील सुतेड़ी,उ0नि0 नवीन बुधानी,उ0नि0 देवेन्द्र सामंत,का0 अनिल कुमार ,का0दीपक कुमार,का0 सुरेन्द्र सिंह,एसपीओ माजिद,एसपीओ हरजीत सिंह शामिल थे।