November 23, 2024

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

बिछने लगी राजनीति की बिसात

indian writer name Arif khan journalist

Lok Sabha Elections 2024: भाजपा-कांग्रेस दोनों ने लोकसभा चुनाव-2024 के लिए नए सिरे से सियासी बिसात बिछाना शुरू कर दी है। इसके दांव-पेंच और मोहरे तय करने के लिए दोनों पार्टियां महत्त्वपूर्ण बैठक करेंगी देखिए हमारी खास रिपोर्ट

सात विधानसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले नवगठित विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) ने भाजपा को 4-3 के करीबी मुकाबले से हरा दिया। यानी सात विधानसभा सीटों में से 4 विपक्षी गठबंधन इंडिया के खाते में गईं जबकि तीन पर भाजपा ने कब्जा किया।,लोकसभा 2024 चुनाव से पहले,विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) लगातार मजबूती के साथ बढ़ता चला जा रहा है,शीर्ष स्तर के नेताओं ने राजनीतिक कवायद शुरू कर दी है। 2024 लोकसभा चुनाव बड़ा ही दिलचस्प होने जा रहा है
ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के माथे पर बाल दिखाई दे रहा है हालांकि राजनीति विशेषज्ञों का सवाल है क्या यह गठबंधन 2024 तक बरकरार रहेगा या आपस में उठक-पाठक हो कर फूट पड़ जायेगी अगर बात करें राजनीति की तो भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता जगह-जगह राज्यों में बड़ी-बड़ी रैली कर रहे हैं और नरेंद्र मोदी छोटे से छोटे क्षेत्रीय राजनीतिक दलो को जोड़कर चल रहे हैं ऐसे में विपक्ष के महा गठबंधन को टक्कर देने के लिए नरेंद्र मोदी रणनीति बना रहे हैं किंग मेकर कहलाए जाने वाले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी विपक्ष को पठखानी देने की तैयारी कर रहे हैं,

Kashipur Congress,तो वहीं कांग्रेस पार्टी के काशीपुर जिला अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी विपक्ष के महागठबंधन की ताकत से बौखला गई है, लोकसभा 2024 के चुनाव में विपक्ष भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेंकेगा,

Uttarakhand News,लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने उत्तराखंड में भी बड़ी तैयारी कर दी है, उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि देहरादून से शुरू होने वाली बैठक को लेकर हमारा उद्देश्य लोकसभा सहित दूसरे चुनाव को लेकर संगठनात्मक कार्यक्रमों की समीक्षा और आगामी योजनाओं को तैयार करना है लोकसभा से जुड़े प्रदेश पदाधिकारी मोर्चा अध्यक्ष जिला अध्यक्ष जिला प्रभारी सह प्रभारी मंडल अध्यक्ष और महामंत्री के साथ विस्तार से चर्चा होगी बैठक की शुरुआत में स्थानीय सांसद और विधायक साथ में बैठेंगे महेंद्र भट्ट ने कहा कि संगठन का लक्ष्य स्पष्ट है कि मंडल स्तर के पदाधिकारी से जमीनी फीड बैक लेकर उनकी और जनता की समस्याओं को सुनकर उसके निस्तारण पर विचार करना है,सेवा पखवाड़ा, मेरी माटी मेरा देश, बूथ सशक्तीकरण और लोकसभा स्तरीय सम्मेलन को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किए, महेंद्र भट्ट ने कहा कांग्रेस का देश से सुपड़ा साफ हो जाएगा विपक्ष का गठबंधन ठग बंधन कहलाएगा

कुल मिलाकर लोकसभा चुनाव नजदीकी आ गए हैं और राजनीतिक दल अपनी अपनी ताकत झोंकने में लगे हैं क्या कांग्रेस इस बार फतह कर पाएगी या भाजपा सत्ता हासिल कर पाएगी ऐसे अनगिनत सवाल है जिनके जवाब का सभी को इंतजार है ऐसे में अब देखने वाली बात होगी क्या नरेंद्र मोदी का मैजिक लोकसभा चुनाव मे चलेगा या नही आने वाला समय ही बतायेगा, काशीपुर से आरिफ खान की रिपोर्ट