January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता भंडारी को एक साल बाद भी नहीं मिला इंसाफ, कांग्रेस की मांग- VIP का नाम बताए सरकार,बोली मुक्ता सिंह

Uttarakhand News,उत्तराखंड:चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच कराने की मांग पर राजधानी देहरादून में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया.कांग्रेस अंकित भंडारी को न्याय दिलाने के लिए महिला कांग्रेस का हल्ला बोल, सड़क पर बैठकर मुंडवाया सिर, सीएम आवास कूच, सरकार के खिलाफ निकाला जुलूस

Indian National Congress,Political party उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की पीसीसी सदस्य मुक्ता सिंह ने कहा कि सरकार वीआईपी के नाम का अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है. अंकित भंडारी के हत्यारों को सजा भी नहीं मिली है. आरोपियों को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है

मुक्त सिंह ने कहा कि सरकार अंकित भंडारी के हत्यारे को बचाना चाहती है

उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की पीसीसी सदस्य मुक्ता सिंह का कहना है कि कांग्रेस, अंकिता भंडारी के परिजनों को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रही है. दुख है कि अंकिता को अब तक न्याय नहीं मिल पाया है.

उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की पीसीसी सदस्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री मुक्त सिंह

VIP के नाम का खुलासा करें सरकार:मुक्त सिंह

उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की पीसीसी सदस्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री मुक्ता सिहं ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ लगातार अपराध बढ़ते जा रहे हैं. लेकिन सरकार कानून व्यवस्था को लागू करने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हाकम सिंह (भर्ती परीक्षाओं में धांधली का आरोपी) सबूतों के अभाव में जेल से बाहर आ गया है. इस तरह अंकिता के हत्यारे भी बाहर आ जाएंगे. शायद उस वीआईपी का नाम जानने के लिए हम सब लोगों को जीवन भर इंतजार करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि वीआईपी को कमरा बताने वाली पूरी सरकार उस वीआईपी को बचाने में लगी हुई है.