January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

पुलिस ने कच्ची शराब की तस्करी में लिप्त दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 84 पाउच अवैध कच्ची शराब के बरामद किये हैं

काशीपुर। पुलिस ने कच्ची शराब की तस्करी में लिप्त दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 84 पाउच अवैध कच्ची शराब के बरामद किये हैं। पुलिस ने आरोपियों का आबकारी अधिनियम में चालान किया है।
कुंडा थाना पुलिस के एसआई होशियार सिंह व कां. मनोज जोशी ने गश्त के दौरान गढ़ीनेगी स्थित मटर प्लांट के पास से ग्राम गणेशपुर निवासी गुरचरन सिंह उर्फ बिट्टू पुत्रा प्यारा सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 40 पाउच कच्ची शराब के बरामद किये हैं। उधर एसआई मनोहर चन्द व कां. त्रिलोक सिंह ने गश्त के दौरान अनाज मंडी के पीछे से ग्राम सरवरखेड़ा निवासी संदप सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक 44 पाउच अवैध कच्ची शराब के बरामद किये हैं। पुलिस ने आरोपियों का आबकारी अधिनियम में चालान किया है।