काशीपुर। कुंडेश्वरी क्षेत्र के दूर दराज के इलाकों में सड़कों का बुरा हाल है। बाजावाला से होकर मेहतावन जाने वाली और गांधीनगर जाने वाली सड़क 1997 से नहीं बनी है। वहीं कुंडेश्वरी से गोविंदपुर और सेमलपुरी को जाने वाली सड़कों की स्थिति भी बेहद खराब है। चारों स्थानों पर सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं। इससे राहगीरों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कुंडेश्वरी क्षेत्र में सबसे बुरी स्थिति बाजावाला की सड़क की है। तीन किमी लंबी यह सड़क मेहतावन पटौती, जगतपुर होते हुए बाजपुर की ओर जाने का एकमात्र माध्यम हैं। सड़क पर चार गांवों की आबादी निर्भर है। कोसी पर हर साल लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा के मेले में भाग लेने इस सड़क से होकर हजारों की संख्या में लोग गुजरते हैं। कई बार इस सड़क के लिए तत्कालीन विधायक अरविंद पांडे और वर्तमान विधायक यशपाल आर्य को ज्ञापन दिए गए, लेकिन लंबा समय गुजर जाने के बाद भी इन सड़कों के निर्माण की मंजूरी नहीं मिल सकी है। सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। कमोवेश यही स्थिति गांधीनगर रोड की भी है। सपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष गविंद्र सिंह गवि का कहना है कि खनन लदे वाहनों की अवाजाही से सड़कों की स्थिति और खराब हो गई है। सेमलपुरी और गोविंदनगर को जाने वाली सड़क का निर्माण वर्ष 2005 में हुआ था। बाद में ये दोनों सड़कें भी उधड़ गईं। इसके बाद से इन सड़कों के निर्माण के लिए भी प्रस्ताव नहीं भेजे गए। विधायक के प्रतिनिधि अभिषेक ने बताया कि विधायक यशपाल आर्य तेलंगाना गए हैं, उनके लौटने पर ही प्रस्तावों को लेकर जानकारी हो सकेगी।
More Stories
महुआखेड़ागंज: रिजवान अहमद एडवोकेट को मिल रहा है खुला समर्थन
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी