गढीनेगी। जसपुर विधायक आदेश चौहान ,भाजपा नेता दीपक बाली और काशीपुर हीरो एजेंसी के स्वामी अर्पित मेहरोत्रा एवं श्रीमती बीना मेहरोत्रा ने आज यहां हीरो कंपनी के सेल एवं सर्विस सेंटर का संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। सभी ने इस अवसर पर आयोजित पूजा अर्चना कार्यक्रम में भाग लिया और कहा कि यह सेंटर खुल जाने से अब क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत होगी और उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
कार्यक्रम के अतिथियों ने सेल एवं सर्विस सेंटर के स्वामी सर्वेश बाटला ,संदेश बाटला और मोहित बाटला को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विजय मक्कड़ ,मुकेश सुधा पीसी वर्मा संजय रावल मनोज बाटला, अमन बाली सहित क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य स्त्री पुरुष एवं आमजन उपस्थित थे।
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!