
गढीनेगी। जसपुर विधायक आदेश चौहान ,भाजपा नेता दीपक बाली और काशीपुर हीरो एजेंसी के स्वामी अर्पित मेहरोत्रा एवं श्रीमती बीना मेहरोत्रा ने आज यहां हीरो कंपनी के सेल एवं सर्विस सेंटर का संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। सभी ने इस अवसर पर आयोजित पूजा अर्चना कार्यक्रम में भाग लिया और कहा कि यह सेंटर खुल जाने से अब क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत होगी और उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
कार्यक्रम के अतिथियों ने सेल एवं सर्विस सेंटर के स्वामी सर्वेश बाटला ,संदेश बाटला और मोहित बाटला को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विजय मक्कड़ ,मुकेश सुधा पीसी वर्मा संजय रावल मनोज बाटला, अमन बाली सहित क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य स्त्री पुरुष एवं आमजन उपस्थित थे।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन