January 12, 2026

रामनगर।कॉर्बेट नेशनल पार्क में भ्रमण करना अब पर्यटकों के लिए तीन गुना तक महंगा होने जा रहा है।

रामनगर।कॉर्बेट नेशनल पार्क में भ्रमण करना अब पर्यटकों के लिए तीन गुना तक महंगा होने जा रहा है। इसमें दैनिक भ्रमण में तीन गुना जबकि रात्रि विश्राम में दो गुना की बदतरो हुई है। पहले कॉर्बेट में डेविजिट सफारी के लिए पर्यटकों को 950 रुपए का शुल्क ज़मा करना पड़ता था। जिसे बड़ाकर अब तीन हज़ार रुपये कर दिया है।


कॉर्बेट के डिप्टी डायरेक्टर दिगत नायक ने बताया कि 2009 से कॉर्बेट में बाइकिंग की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की गई थी।तब से भ्रमण शुल्क को बढ़ाया नहीं गया था। उन्होंने बताया कि बुधवार को शुल्क को बढ़ाने का शासनादेश कॉर्बेट प्रशासन को मिला है। जिसमे तीन गुना तक भ्रमण शुल्क व रात्रि विश्राम शुल्क को बढ़ाया गया है।

You may have missed