February 21, 2025

यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले, होटल/ढाबों में शराब पीने/पिलाने वाले व सार्वजनिक स्थानों पर गन्दगी करने वालों के विरुद्ध चमोली पुलिस की ताबड़तोड कार्यवाही।

चमोली।पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती रेखा यादव (IPS) महोदया के निर्देशन में चमोली पुलिस का सघन चैकिंग अभियान लगातार जारी है। महोदया द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थो का क्रय-विक्रय व परिवहन करने वाले, सार्वजनिक स्थानों पर गन्दगी करने वाले, यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले, होटल/ढाबों एवं सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने/पिलाने वालों के विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

जनपद में वृह्द स्तर पर चैकिंग अभियान चलाकर यातायात के नियमों का उल्लघन करने वालो के विरूद्ध एमवी एक्ट तहत तथा होटल/ढाबों एवं सार्वजनिक स्थानों में पीने/पिलाने वालों तथा सार्वजनिक स्थानों पर गन्दगी करने वालों के विरूद्ध मिशन मर्यादा के तहत 81 पुलिस एक्ट में चालानी कार्यवाही करते हुए 100 से अधिक व्यक्तियों पर 40000/-रू0 से अधिक का संयोजन शुल्क वसूला गया। चैकिंग के दौरान जनपद में स्थित मीट संचालकों की दुकानों के आप-पास गंदगी पाए जाने पर मीट संचालकों का मिशन मर्यादा के तहत चालान करते हुए दुकानों के आस-पास सफाई रखने एवं गन्दगी न फैलाने की हिदायत दी गयी। चमोली पुलिस का चैकिंग अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।