February 21, 2025

बरहैनी में मोबाइल शॉप में लाखों के मोबाइल चोरी

बाजपुर।नैनीताल रोड स्थित बरहैनी चौराहे के पास सैनी मोबाइल शॉप में रात्रि के लगभग 2: बजे दो अज्ञात चोरों ने दुकान की छत की सीमेंटेड चादर को तोड़कर अंदर घुसकर 18 मोबाइल जिसमें 12 नए मोबाइल 6 पुराने मोबाइल सहित लाखों रुपए की चोरी कर फरार हो गए। सुबह मोबाइल शॉप स्वामी जय सिंह सैनी ने देखा तो उसके होश उड़ गए उसने पुलिस को सूचना दी और व्यापार मंडल भी मौके पर पहुंच गया।एसएसआई गोविंद सिंह मेहता ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की सीसीटीवी फुटेज खांगाली जिसमें दो युवक चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं।

मोबाइल शॉप स्वामी जय सिंह सैनी ने बताया ब्रांडेड कंपनियों के मोबाइल थे जिसमें अज्ञात चोरों ने 18 मोबाइल चोरी किए हैं 12 मोबाइल नए थे और 6 मोबाइल पुराने थे लगभग ढाई लाख रुपए के मोबाइल चोरी कर फरार हो गए चोरी हुए समान का आकलन कर बरहैनी चौकी में तहरीर दी।कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी सैनी मोबाइल्स शॉप में चोरी की घटना को लेकर स्थानीय पुलिस एवं एसओजी की टीम चोरों की धर पकड़ करने के लिए लगा दी गई है।