बाजपुर।विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के माध्यम से चलाई जा रहे स्वास्थ एवं विज्ञान साक्षरता हेतु आयोजित पाच दिवसीय जन जागरूकता प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष उमा जोशी द्वारा संकल्प सेवा समिति द्वारा न्याय पंचायत बरहैनी में विधिवत दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया
जिसमें 20 युवतियों को स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाना है।जिसमें मुख्य रूप से विज्ञान, स्वास्थ्य, योग ,आयुर्वेद, नशा मुक्ति,जैविक , कोविड व महिला सुरक्षा जैसे गहन विषयों पर चर्चा की जाएगी।इस मौके पर बिजनेस प्रमोटर रीफ निशा रावत ,बबली ,उर्मिला ,कृषि विभाग से वीरेंद्र चौहान ,आयुर्वेद से चंद्रिका फोगाट ,अंकुर डांगर ने कोविड जैसे विभिन्न विषयों पर प्रशिणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा,
इस मौके पर उपस्थित भरत अधिकारी, कुलदीप अधिकारी,गौरव जोशी आदि लोग उपस्थित रहे प्रशिक्षण ले रहे सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के द्वारा शुभकामनाएं दी गई साथ ही उनके द्वारा अपने अपने क्षेत्र में इस मुहिम को आगे बढ़ते हुए समस्त समाज में स्वास्थ्य जागरूकता लाने की अपील की साथ ही इस कार्यक्रम को कराने वाली संस्था निबोध पर्यावरण शोध एवं सामाजिक संस्था का धन्यवाद किया।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर-चकबंदी कार्यालय में अव्यवस्था की खोली पोल,अली अनवर का बड़ा एक्शन,शिकायत सीधे CM पोर्टल पर
उत्तराखंड में “बाल स्वास्थ्य आपातकाल”बिगड़ते AQI पर IAP की चेतावनी“बच्चों की सांस से समझौता नहीं”डॉ. रवि सहोता बोले: गंदी हवा छोटे फेफड़ों की दुश्मन बन चुकी है
गदरपुर में ‘संजीवनी’ बनी गरीबों की जीवनरेखा — मुफ्त इलाज, दवाइयां और अब एम्बुलेंस का तोहफ़ा!