January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

लाखो के मोबाइल चोरी के बरामद करते हुए जेल भेजा

  1. अभिषेक सिह पुत्र हीरा सिह उम्र 19 वर्ष निवासी नगदपुरी बरहैनी थाना बाजपुर जिला ऊधम सिह नगर , 2. उदय सिह पुत्र रामलाल उम्र 19 वर्ष निवासी नगदपुरी बरहैनी थाना बाजपुर जिला ऊधम सिह नगर

बाजपुर18- सितंबर को थाना बाजपुर में वादी मुकदमा श्री जय सिह सैनी पुत्र श्री रामचरन सिंह निवासी ग्राम नमूना दूधिया कालौनी थाना बाजपुर जिला ऊधम सिह नगर द्वारा दाखिल तहरीर बाबत प्रार्थी की दुकान सैनी इलैक्ट्रोनिक्स के नाम से ग्राम बरहैनी नई सड़क में मुख्य मार्ग पर स्थित है। प्रार्थी दिनांक 17.09.2023 की रात्रि 09:00 बजे अपनी दुकान बन्द करके चला गया। प्रार्थी आज दिनांक 18.09.2023 को सुबह 08:30 बजे जब अपनी दुकान पर आया तथा दुकान खोलकर अन्दर गया तो प्रार्थी की दुकान का सारा सामान अस्त-व्यस्त था

तथा प्रार्थी दो मंजिला पर गया तो देखा कि दो मंजिले की छत की दीवार व टीन तोड़ी गयी है तथा दुकान में सारा सामान देखने पर पता चला कि अज्ञात चोरों द्वारा प्रार्थी की दुकान से 15 नये मोबाईल फोन, 14 फोन पुराने, 2 आईफोन, एसेसीरीज चार्जर व कुछ किपैड फोन (कीमत 3,50,000 / रू०) तथा गल्ले में रखे 2400/-रू0 नकद चोरी कर लिये है,के आधार पर थाना बाजपुर में मुकदमा FIR NO 399-2023 U/S 380/457 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। मुख्य बाजार बरहैनी में मोबाइल फोन की दुकान से लाखों रुपए के मोबाइल चोरी की घटना के अनावरण के लिए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी बाजपुर महोदय के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक बाजपुर के नेतृत्व में घटना के अनावरण हेतु

पुलिस टीम का गठन कर घटना का शीघ्र अनावरण करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस टीम द्वारा पतारसी एंव सुरागरसी कर सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर मुखविर मामूर किये गये। दिनांक 20-09-20223 को दौराने पतारसी एंव सुरागरसी करते हुये नमूना भैसिया तिराहे के पास से अभियुक्त 1. अभिषेक सिह पुत्र हीरा सिह उम्र 19 वर्ष निवासी नगदपुरी बरहैनी थाना बाजपुर जिला ऊधम सिह नगर , 2. उदय सिह पुत्र रामलाल उम्र 19 वर्ष निवासी नगदपुरी बरहैनी थाना बाजपुर जिला ऊधम सिह नगर को अभियोग से संबंधित कुल 25 मोबाइल फोन व मोबाइल एसेसरीज कीमत लगभग ₹350000 तथा वादी के दुकान के गल्ले से चोरी किए गए ₹1700 के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में बताया कि उनके पास पैसों की कमी रहती थी, जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में उनके द्वारा इस घटना को अंजा