January 11, 2026

दो नाबालिग बच्चे घर से लापता

शमा सलमानी की रिपोर्ट

काशीपुर।(शमा सलमानी की रिपोर्ट )राजन पाठक पुत्र रामनरेश पाठक निवासी कुंडेश्वरी थाना आईटीआई ने थाने में सूचना दी कि उसके दो नाबालिक पुत्र अभिषेक व अंकुल दिनाँक,01.03.22 को बिना बताएं घर से कहीं चले गए हैं जिनका आज तक कुछ पता नहीं चला है इनका हुलिया निम्नवत है:-


(1)अभिषेक पाठक उम्र 16 वर्ष रंग गोरा लंबाई 4 फुट 8 इंच (2)अंकुल उम्र 13 वर्ष रंग सांवला लंबाई 4 फुट 6 इंच

थाना आईटीआई पुलिस में एफ आई आर नंबर 128/22 धारा 365 आईपीसी पंजीकृत किया है उपरोक्त गुमशुदा बालक अभिषेक व अंकुल के बारे में पुलिस ने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई जानकारी मिलती है तो आईटीआई थाने मे निम्न नंबरों पर सूचित करने का कष्ट करें
थानाध्यक्ष आईटीआई 9412088607
विवेचक एसआई महेंद्र चन्द्र,7983055295

You may have missed