January 19, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

श्रीगणेश चतुर्थी के पावन पर्व की संध्या पर गंगे बाबा रोड स्थित श्री गंगे बाबा उदासी आखाड़ा आश्रम में श्री गणेश महोत्सव पर कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया।

काशीपुर। श्रीगणेश चतुर्थी के पावन पर्व की संध्या पर गंगे बाबा रोड स्थित श्री गंगे बाबा उदासी आखाड़ा आश्रम में श्री गणेश महोत्सव पर कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मेयर ऊषा चैधरी, व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाज सेविका डा. दीपिका गुड़िया द्वारा श्री गणेश महोत्सव का शुभारंभ किया गया। इस दौरान कमेटी के पदाधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को श्री गंगे बाबा मंदिर के महंत लखन दास ने सभी अतिथियों को श्री गणेश जी के आशीर्वाद से पटका पहना कर स्वागत एवं सम्मानित किया गया।

Kashipur news
कार्यक्रम में डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय ने कहा कि प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश बुद्धि के दाता कष्ट निवारक और समृद्धि के देवता हैं और प्रत्येक धार्मिक उत्सव एवं पूजा पाठ में सर्वप्रथम श्री गणेश जी की पूजा अर्चना व वंदना ही की जाती है। इसलिए आज से 11 दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव पर गणपति बप्पा मोरया के भजनों और उद्घोष से वातावरण भक्तिमय हो जाता है। कार्यक्रम कार्यक्रम में विभिन्न कलाकारों द्वारा गणेश वंदना एवं कीर्तन के उद्घोष से वातावरण भक्ति में कुछ सुगंधित हो गया कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश मुख्य संरक्षक वेद प्रकाश विद्यार्थी द्वारा किया गया। इस अवसर पर पं. सुरेश शर्मा, पं. शशिकान्त शर्मा, श्री गंगेबाबा मन्दिर के महन्त लखन दास ने आए हुए सभी अतिथियों का अभिनन्दन किया।