काशीपुर। पुलिस ने चोरी की एक ई-रिक्शा व चार बाइकों के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी का संबंधित धाराओं में चालान कर कोर्ट में पेश किया है।
बुद्धवार को एसपी अभय सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पुष्प विहार कालोनी निवासी राजेंद्र सिंह पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 16 सितंबर की रात अज्ञात चोर उसके घर के बाहर खड़ी ई-रिक्शा को चोरी कर ले गये हैं। वहीं ग्राम ताजपुरमाफी थाना कटघर जिला मुरादाबाद निवासी बब्बू पुत्र लियाकत ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि बीती 18 सितंबर को वह गिरीताल स्थित एक निजी अस्पताल गया था तथा अज्ञात चोर पार्किंग में खड़ी उसके रिश्तेदार की बाइक चोरी कर ले गये हैं। पुलिस ने दोनों ही मामलों में केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। एसपी अभय सिंह ने बताया कि चोरी के खुलासे के लिये गठित टीम ने चैकिंग के दौरान बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे गड्डा कालोनी निवासी नाजिम उर्फ मूसा पुत्र नन्हे चैधरी को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने उक्त बाइक को चोरी का होना बताया तथा पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी की गई ई-रिक्शा व तीन अन्य मोटरसाइकिलों नौगजा कब्रिस्तान से बरामद कर लिया।
एसपी अभय सिंह ने बताया कि अभियुक्त नाजिम एक शातिर चोर है जो पूर्व में तीन बार चोरी आदि मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस पूछताछ मंे आरोपी नाजिम ने बताया कि वह काफी समय से नशे का आदी है और अपने नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए ही वह चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपी का संबंधित धाराओं में चालान कर कोर्ट में पेश किया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई नवीन बुधानी, संतोष देवरानी, देवेंद्र सामंत, का. प्रेम कनवाल, कुलदीप, दीपक कुमार, सुरेंद्र सिंह, गिरीश मठपाल व एसपीओ माजिद, विक्की, संतोष रहे।
More Stories
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस हाईकमान अलका पाल को पर्यवेक्षक बनाया
तो क्या इस बार भाजपा राम पर जताएगी भरोसा
घर को शातिर चोरो ने निशाना बनाया और लाखो के जेवरात व लाखो की नगदी लेकर फरार