काशीपुर। टैम्पू व कार की हुई भिड़ंत में टैम्पू में बैठी तीन सवारी व चालक को घायल करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी अज्ञात कार चालक की तलाश में जुटी है।
कुंडा थाना पुलिस को दी तहरीर में ग्राम धीमरखेड़ा निवासी रऊफ अली पुत्र फारूकशा ने बताया कि वह पिछले 15 माह से किराये पर रहकर टैम्पू चलाता है। बीती 15 सितंबर की रात्रि लगभग 8.30 बजे वह ठाकुरद्वारा से काशीपुर में अपने टैम्पू संख्या यूके 18 टीए-1406 से सवारियों के साथ अनाज मंडी के पास पहुंचा तो काशीपुर की ओर से आ रही कार संख्या यूके 17 आर-5565 के चालक ने कार को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसके टैम्पू में टक्कर मार दी जिसमें बैठी तीन सवारी रोहित सैनी पुत्र वीर सैनी, अजय व पवन पुत्र नामालूम को गम्भीर चोटे आई तथा दुर्घटना में उसके सिर में भी गम्भीर चोटे आई तथा टैम्पू क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
More Stories
महुआखेड़ागंज: रिजवान अहमद एडवोकेट को मिल रहा है खुला समर्थन
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी