काशीपुर। नगर निगम की टीम लगातार अभियान चलाकर गंदगी फैलाने व सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने पर कार्यवाही अमल में ला रही है। इसी क्रम में टीम ने जहां एक निजी अस्पताल व पैथोलेजी लैब पर हजारों का जुर्माना डाला है तो वहीं पॉलीथिन का प्रयोग करने पर भी कई लोगों आठ हजार रूपये का जुर्माना भी वसूला है।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अमरजीत सिंह साहनी के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने गंदगी फैलाने पर एक पैथोलॉजी लैब पर पांच हजार का जुर्माना डाला है। वहीं टीम ने सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलीथिन का प्रयोग करने पर व गंदगी फैलाने पर कन्फेक्शनरी व्यवसायी पर पांच हजार, मांस विक्रेता पर एक हजार, एक क्लीनिक पर दो हजार डाला है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अमरजीत सिंह साहनी ने बताया की नगर क्षेत्र में किसी भी प्रकार की सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा गंदगी फेंकने वाले या अपने प्रतिष्ठान के आसपास गंदगी करने वालों के विरुद्ध एवं नगरी क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया
जाएगा। छापेमारी दल में लाइसेंस लिपिक जितेंद्र कुमार, सहायक विक्रांत
यादव एवं अभिषेक कुमार शामिल रहे।

More Stories
काशीपुर में ईद-उल-फितर धूमधाम से मनाई गई, देश की तरक्की और कौमी एकता की मांगी गई दुआ
घुटनों पर गिरा दो लाख का इनामी! एसएसपी मणिकांत मिश्रा के एक्शन ने हिला दी अपराध की दुनिया!”
काशीपुर के समाजसेवी युवा दिलों की धड़कन मोनू सिद्दीकी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया