February 22, 2025

एक निजी अस्पताल के सामने पार्किंग में खड़ी एक बाइक चोरी हो गई

काशीपुर। एक निजी अस्पताल के सामने पार्किंग में खड़ी एक बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर वाहन चोर की तलाश शुरू कर दी है।

मुरादाबाद जिले के ताजपुरमाफी थाना कटघर निवासी बब्बू पुत्र लियाकत ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार को वह काशीपुर आया था। उसने अपने रिश्तेदार की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को गिरीताल स्थित एक निजी अस्पताल के सामने पार्किंग में खड़ी की थी। वापस आया तो मोटरसाइकिल वहां नहीं थी। पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी का मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।