January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के निर्देश पर महानगर कांग्रेस ने अंकिता भंडारी हत्याकांड के एक वर्ष बीतने पर अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

काशीपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के निर्देश पर महानगर कांग्रेस ने अंकिता भंडारी हत्याकांड के एक वर्ष बीतने पर अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि अभी तक अंकिता का परिवार न्याय के लिए संघर्ष कर रहा है। आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार अंकिता भंडारी के परिवार को न्याय दिलाने में ढिलाई बरत रही है। अंकिता हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को शर्मसार कर दिया था। प्रदेश सरकार से इस मामले में कठोर कार्रवाई की अपेक्षा थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। हत्याकांड के एक साल बीतने के बाद भी अंकिता के परिवार को इंसाफ नहीं मिल पाया है। वक्ताओं ने हत्याकांड की सीबीआई ने जांच में मौजूद वीआईपी का नाम उजागर करने की मांग की। तत्पश्चात अंकिता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित की गई। इस मोके पर संदीप सहगल, अरुण चैहान, मुशर्रफ हुसैन, गौतम महरोत्रा, शफीक अंसारी, मोहम्मद आरिफ, वसीम अकरम, राहुल रमनदीप काम्बोज, रोशनी बेगम, अफसर अली, हनीफ गुड्डू मी. कमर, अब्दुल कादिर, नितिन कौशिक, आरिफ सैफी, राजू छीना, इंदर सेठी, इंदर सिंह एड., नौशाद हुसैन पार्षद, प्रीत बम आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।