काशीपुर।(आरिफ खान की रिपोर्ट) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिहगर द्वारा जनपद में नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर चन्द्रमोहन सिह व क्षेत्राधिकारी काशीपुर वीर सिह के निर्देशन मे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, रोकथाम एंव अभियुक्तों की गिरफ्तारी मुखविर खास की सूचना पर चौकी प्रभारी शिवराजपुर पट्टी उ0नि0 रमेश चंद्र बेलवाल कानि. ना.पु. नीरज विष्ट व कानि ना.पु. देवेन्द्र सिह कानि ना.पु. गिरीश जोशी द्वारा अभियुक्त मोहम्मद नदीम पुत्र निजामुद्दीन , निवासी मोहल्ला जटवारा नई बस्ती थाना जसपुर ,को बिना नम्बर की मोटरसाइकिल के परिवहन करते हुए रात्रि के समय गोविंदपुर तिराहा जसपुर मोड़ से कब्जे से 10.17 ग्राम अवैध स्मैक के गिरफ्तार किया गया । जिस संदर्भ में थाना कुंडा पर FIR NO 96/2022 ,धारा 8/21/60 एन0डी0पी0एस एक्ट पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय के समक्ष प्रस्तुत किया अभियुक्त नदीम पूर्व में भी जसपुर थाने से अवैध स्मैक रखने के आरोप में तीन बार जेल जा चुका है और अभी 27 मार्च को ही जेल से छूटकर आया है ।
बरामद माल –
1-10.17 ग्राम स्मैक
2-मोटरसाइकिल हौंडा ट्विस्टर बिना नंबर ।
More Stories
महुआखेड़ागंज: रिजवान अहमद एडवोकेट को मिल रहा है खुला समर्थन
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी