काशीपुर। आईटीआई थाना क्षेत्र में ग्राम परमानंदपुर के पास एक कैंटर चालक ने बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार घायल हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सेमवार की रात करीब पौने आठ बजे आईटीआई पुलिस को डायल 112 से सूचना प्राप्त मिली कि परमानंदपुर के पास एक कैंटर व एक मोटर साइकिल के बीच टक्कर हो गई है। हादसे की सूचना पद प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह पुलिस टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एंबुलेंस 108 के माध्यम से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त ग्राम उधोवाला पूर्वी थाना भगतपुर, मुरादाबाद निवासी अनिल कुमार (30) पुत्र गणपत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। मृतक के शव को मोर्चरी काशीपुर में सुरक्षित रखवा दिया गया है। हादसे के बाद कैंटर चालक फरार हो गया।
More Stories
महुआखेड़ागंज: रिजवान अहमद एडवोकेट को मिल रहा है खुला समर्थन
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी