काशीपुर। खुद को कस्टम अधिकारी बताकर महिला ने एक रिटायर्ड फैक्ट्री कर्मी के साथ 1.58 लाख रुपए की ठगी कर दी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज किया है।
सुभाष नगर निवासी दिगंबर पुत्र स्वर्गीय टी मिश्रा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा कि वह एक प्राइवेट कंपनी का रिटायर्ड कर्मचारी है। बताया कि 4 अगस्त को उसके मोबाइल पर एक फोन आया। उधर से एक महिला ने खुद को कस्टम अधिकारी बताकर कहा कि आपकी एक दोस्त मरिया जो की विदेश से आई है उसके पास से 5 करोड रुपए बरामद हुआ है । जिस पर 1.58 लाख रुपए का टैक्स बनता है। अगर वह जमा नहीं कराया गया, तो पैसा भी जप्त हो जाएगा और उक्त महिला की गिरफ्तारी भी हो जाएगी। इसके बाद उसने केनरा बैंक के कन्यवती के खाते में 1.58 लाख रुपए जमा कर दिया। इसके बाद उक्त महिला अधिकारी ने कहा कि यह टेक्स अभी काम है। आप 1 लाख रुपए का और टैक्स लगेगा। तब इनको छोड़ जाएगा। इसके बाद उसको अपने साथ हुई ठगी का पता चला। पीड़ित ने आरोपियों के नाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की की है। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है।
More Stories
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी
उत्तराखण्ड सीएम धामी के जन्मदिन पर पेश की चादर