January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

कांग्रेस विधायक का वीडियो वायरल इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक के घर पर जमकर की गाली गलौज

द्वाराहाट विधानसभा से कांग्रेस के विधायक मदन सिंह बिष्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है यह मुकदमा द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक को गाली गलौज करने पर दर्ज कराया गया है,

कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट देर रात को अपने समर्थकों के साथ निर्देशक के घर पर पहुंचे और जमकर गाली-गलौज की इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें मदन सिंह बिष्ट निदेशक के परिजनों के साथ भी उलस्ते हुए दिखाई दे रहे हैं अब इस मामले में निदेशक ने विधायक के खिलाफ द्वाराहाट कोतवाली में एक तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है उधर विधायक ने कहा है कि इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है जिसके बाद उनका पर चढ़ गया था लेकिन विधायक की ओर से भी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक केके एस मेंर ने तहरीर में कहा है कि शनिवार की रात करीब 9:30 बजे नारायण सिंह रावत नाम के एक व्यक्ति ने उन्हें फोन पर कहा कि विधायक आपसे बात करना चाहते हैं विधायक जी ने कॉलेज कार्यों में टेंडर के संबंध में पूछताछ की इसके बाद उनके दूसरे नंबर पर कई कॉल आई जो उन्होंने नहीं उठाई निदेशक का आरोप है कि रात करीब 10:00 बजे विधायक अपने समर्थकों के साथ परिसर स्थित उनके आवास पर आज हम किए और गाली गलौज करने लगे

विधायक के साथ आदमी के समर्थकों ने भी निदेशक के साथ जमकर गाली गलौज की और निर्देशक पर दबाव बनाने लगे कि वह विधायक से माफी मांगे निदेशक डर की वजह से घर से बाहर नहीं आए इसके बाद विधायक उनका दरवाजा जोर-जोर से पीटने लगे निर्देशक का कहना है कि इस घटना से उनका परिवार काफी बुरी तरीके से डरा हुआ है मामले की गंभीरता को देखते हुए द्वाराहाट पुलिस ने विधायक के खिलाफ धारा 504 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है,

एक और कांग्रेस लगातार नैतिकता की बात करती है दूसरी और उसके विधायक किस तरह से अधिकारियों के आवास पर पहुंचकर उन्हें धमका रहे हैं यह अपने आप में सोचने वाली बात है एक और तो भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए जाते हैं लेकिन वही अपने विधायकों को संभाल पाने में नाकाम साबित हो रही है उत्तराखंड कांग्रेस