January 12, 2026

रामनगर नगर पालिका ने आवारा जानवरो को पकड़ने का अभियान किया शुरू

रामनगर में लगातार कई इलाकों में आवारा गायों एवं बैलों के आतंक से लोग जहां एक और काफी परेशान थे तो वही आवारा बेल कई लोगों को घायल भी कर चुके हैं इनको पकड़े जाने की मांग लगातार कई लोगों द्वारा प्रशासन से की जा चुकी है जिसको लेकर सोमवार को नगर पालिका प्रशासन ने नगर के कई इलाकों में सड़क पर घूम रहे आवारा बैलों को पकड़ने का अभियान शुरू करते हुए लोगों से अपील की है कि पशुपालक अपने जानवरों को अपने घरों में ही बांधे ऐसा न होने पर संबंधित पशुपालक के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी महेंद्र कुमार यादव ने बताया कि रामनगर में प्रशासन द्वारा 18 एवं 19 सितंबर को 2 दिन तक आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए थे जिसके क्रम में आज प्रथम दिन करीब एक दर्जन आवारा बैलों को मोहल्ला बंबाघेर एवं लखनपुर क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई है उन्होंने बताया कि पकड़े गए बैलों को नियमानुसार कार्रवाई के बाद बाजपुर गौशाला भेजने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो जानवर सड़कों पर घूम रहे हैं उनके कानों में लगे टैग की फोटो खींचकर वाहन स्वामी की डिटेल निकालने के साथ ही पशु स्वामी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
वाइट महेंद्र कुमार यादव अधिशासी अधिकारी

You may have missed