देहरादून।भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला-ऋषिकेश, देहरादून के द्वारा विधानसभा डोईवाला में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत देश के यशश्वी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर गणपति गार्डन भानियावाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उत्तराखंड प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री Trivendra Singh Rawat जी, डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री Brij Bhushan Gairola जी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रविंद्र राणा जी, जिला सह प्रभारी श्री नलिन भट्ट जी, जिला महामंत्री श्री राजेंद्र तड़ियाल जी, डोईवाला भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी, जिला कार्यक्रम सह संयोजक श्री विनय कंडवाल जी, भाजयुमो जिला महामंत्री श्री हिमांशु भट्ट जी, विधानसभा कार्यक्रम संयोजक श्री सुबोध नौटियाल जी, विधानसभा कार्यक्रम सह संयोजक श्री विकास रावत जी, भाजपा एवं भाजयुमो के ज्येष्ठ-श्रेष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
YouthCanLead #BJPUttarakhand #BJP #BJYM #BJYMUttarakhand #NarendraModi
sevapakhwada Ankit Bijalwan

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन