January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

महानगर महिला कांग्रेस कमेटी ने अंकिता भंडारी को दी श्रद्धांजलि

काशीपुर : अंकिता भंडारी हत्याकांड की प्रथम पुण्यतिथि पर महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकर्ताओं के द्वारा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कैंडल जलाकर उन्हें अपने श्रद्धांजलि दी। स्थानीय आवास विकास स्थित एक पार्क में महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष पूजा सिंह के नेतृत्व में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बहन अंकित भंडारी हत्याकांड की प्रथम पुण्यतिथि पर कैंडल जलाकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देते हुए

राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए इस हत्याकांड की सीबीआई जांच करने की मांग की । वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री,पीसीसी सदस्य एवं उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अलका पाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में सरकार सीबीआई जांच से बचकर कुछ लोगो को बचाने का काम कर रही है, जो उत्तराखंड की नारी शक्ति काअपमान है। वही महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष पूजा सिंह ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की अंकिता भंडारी हत्याकांड उत्तराखंड की नारी शक्ति का अपमान है,

भाजपा को समय रहते हुए उत्तराखंड राज्य आंदोलन में शहादत देने वाली नारी शक्तियों से प्रेरणा लेनी चाहिए और बहन अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच करनी चाहिए। इस अवसर पर शुभ्रा शर्मा, सुजाता शर्मा,अजीता शर्मा, रंजना गुप्ता, रिया गुप्ता, सावित्री, ओमवती, उर्मिला, दीपनिशा,राजबत्रा आदि बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थी।