January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

समीम दुर्रानी का हुआ भव्य स्वागत

रामनगर-: ऑल इंडिया फेयर शॉप डीलर्स फैडरेशन उत्तराखंड की एक बैठक ग्रीन वैली में आनन्द सिंह रावत जी की अध्यक्षता एवं संचालन तारा चन्द बेलवाल व मुकेश छिम्वाल के द्बारा किया गया। जिसमें सर्व प्रथम नवनियुक्त ऑल इंडिया फेयर शॉप डीलर्स फैडरेशन के नगर अध्यक्ष समीम दुर्रानी का भव्य स्वागत किया गया।


मीटिंग में तय किया गया गोदाम से घटतोली को लेकर आ रही शिकायत से गेहूं, चावल तोलकर दिया जाना चाहिये ,पूराने बिलों का भुगतान के साथ- साथ हर माह में मीटिंग की जाये और तय किया गया की जिस दुकानदार की उम्र 60 से ऊपर हो गयी है उसे सम्मानित किया जायेगा आदि को ई – मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया नगर अध्यक्ष समीम दुर्रानी ने कहां की किसी भी दुकानदार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और कहा कि दुकानदार सही समय से राशन वितरित करें

जिससे जनता को कोई दिक्कत न हो अध्यक्षता कर रहे आनन्द सिंह रावत ने प्रदेश अध्यक्ष रेवाधर बृजवासी वी जिला अध्यक्ष मोहन सिंह अधिकारी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमे तेज़ तर्रार नगर अध्यक्ष देने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया अब हम सब को मिलकर एकता से काम करना चाहिये इस दौरान मीटिंग में तारा दत्त वैलवाल,भुवन राम , हेमचंद्र त्रिपाठी,अखिलेश वर्मा, हरीश जोशी ब्लॉक अध्यक्ष, मोहन सिंह बिष्ट, मुकेश छिम्वाल, पुरन चंद्र पांडे, कुशल सिंह नेगी,भुवन चंद्र उपाध्याय, कशमीर सिंह, वीरेन्द्र कुमार, आबिद हुसैन, सुरेश चन्द्र, चरन सिंह, आनंद सिंह रावत, ईशवर सिंह, शकील अहमद,राजेश कुमार बंसल,नवीन पपने, ओम प्रकाश आर्यवंशी, श्यामलाल, मसूद खान, टी. पी गोला जी, प्रमोद कुमार, अब्दुल कदीर, सुरेंद्र बिष्ट, गंगा गोला, लीला जोशी,कैलाश पाठक आदि।