January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

काशीपुर,कांग्रेस की ओर से आयोजित कार्यक्रम में अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

काशीपुर। उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड के एक वर्ष बीतने पर महानगर कांग्रेस की ओर से आयोजित कार्यक्रम में अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन एवं महेंद्र बेदी आदि वक्ताओं ने कहा कि अभी तक अंकिता का परिवार न्याय के लिए संघर्ष कर रहा है।आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार अंकिता भंडारी के परिवार को न्याय दिलाने में ढिलाई बरत रही है।

अंकिता हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को शर्मसार कर दिया था। प्रदेश सरकार से इस मामले में कठोर कार्रवाई की अपेक्षा थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। हत्याकांड के एक साल बीतने के बाद भी अंकिता के परिवार को इंसाफ नहीं मिल पाया है। वक्ताओं ने हत्याकांड की सीबीआई जांच करने और रिसॉर्ट में मौजूद वीआईपी का नाम उजागर करने की मांग की। तत्पश्चात अंकिता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी मनोज जोशी एडवोकेट,पूर्व महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल,अरुण चौहान,मोहम्मद आरिफ,महेन्द्र बेदी,मंसूर अली मेफेयर,वसीम अकरम,राहुल रमनदीप काम्बोज,गौतम महरोत्रा,रोशनी बेगम,अफसर अली,हनीफ गुड्डू,मोहम्मद शहजाद अंसारी,मोहम्मद कमर,अब्दुल कादिर,नितिन कौशिक,आरिफ सैफी,राजू छीना,इंदर सेठी,इंदर सिंह एडवोकेट,नौशाद हुसैन पार्षद,शफीक अंसारी,प्रीत बम सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।