रुद्रपुर के विधवानी मार्केट स्थित बंटी मार्ट के नव प्रतिष्ठान यूके इंटरनेशनल लंदन ब्यूटी स्कूल के उद्घाटन अवसर पर, उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा और कांग्रेस नेता अनिल शर्मा ने भी पहुंचकर लक्ष्मण दास बांगा और बंटी बांगा सहित उनके परिजनों को शुभकामनाएं दी l इस अवसर पर लक्ष्मण दास बांगा और बंटी बांगा सहित उनके परिजनों ने श्रीमती शर्मा और कांग्रेस नेता अनिल शर्मा का बुके प्रदान कर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया l यहां श्रीमती शर्मा ने बांगा परिवार को शुभकामनाएं दी,और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की
More Stories
11 साल बाद गिरफ्त में आया 50 हजार का इनामी ड्रग तस्कर एसटीएफ की बड़ी कामयाबी,नेपाल बॉर्डर से दबोचा अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर!
“नव वर्ष पर युवा संयम रखें, जश्न में न खोएं होश: भाजपा महिला नेता की अपील”
महुआखेड़ागंज: बसपा ने चेयरमैन पद के लिए सलीम अंसारी पर खेला बड़ा दांव, हाईकमान का जताया आभार