January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

1 वर्ष पूर्व उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी की जघन्य हत्या की बरसी पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

रुद्रपुर।1 वर्ष पूर्व उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी की जघन्य हत्या की बरसी के उपलक्ष में उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर रुद्रपुर में भी प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा और महानगर अध्यक्ष मोनिका ढाली के नेतृत्व में सैकड़ो महिलाओं ने लेक पैराडाइज झील पर एकत्र होकर स्वर्गीय अंकिता भंडारी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की l बाद में प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा, महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मोनिका ढाली और उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की सचिव सपना गिल की अगुवाई में कैंडल मार्च निकाला गया,

जो कल्याणी व्यू तक पहुंचा, जहां सभी महिलाओं ने स्वर्गीय अंकिता भंडारी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की l यहां अपने संबोधन में प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार एक तरफ कहती है,बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ,लेकिन उसके शासन में बेटियां सुरक्षित नहीं है, उनके साथ सरेआम अत्याचार और उनका शोषण हो रहा है, और यहां तक कि उनकी हत्याएं तक की जा रही हैं,लेकिन सरकार खामोश है, उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी को जब तक न्याय नहीं मिलेगा महिला कांग्रेस का यह संघर्ष जारी रहेगा l इस अवसर पर महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मोनिका ढाली,

प्रदेश सचिव सपना गिल, मंजू जैन, पूनम गुप्ता, सोनू शर्मा, सुनीता सैनी,ममता शर्मा, सावित्री यादव,जुबेदा,मेसर, साधना बसु, मीना ढाली, ममता, मीनू शाह, परमजीत कौर, सरला ठाकुर, प्रिया सरकार,सुनीता सैनी, कुसुम, गीता सरकार, अल्पना, भूपेंद्र कौर, रजनी, राधा, बसंती, पुष्पा, नीलम, आसमां,जमुना मंडल, पार्वती, संगीता मंडल, राखी, बेबी, राजकुमारी,किरण, ज्योति, आरती, सीता, तारा देवी, फिजा, हिना, श्वेता, मंजू ,संध्या, रागिनी, बकुल साना सहित बड़ी संख्या में अन्य महिलाएं उपस्थित थी