जसपुर । सरकारी अस्पताल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयुष्मान भव: कार्यक्रम के अंतर्गत सेवा पखवाड़ा का कार्यक्रम आयोजित कर सोशलिस्ट चिकित्सकों द्वारा मरीजों का परीक्षण किया गया । इस दौरान जसपुर ब्लैक बैंक के माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया , जिसका कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने शुभारंभ किया । अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर हितेश शर्मा ने बताया कि सेवा फगवाड़ा के अंतर्गत लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए तथा अंगदान हेतु प्रेषित किया गया ।
उन्होंने बताया कि सेवा फगवाड़ा 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा और ग्राम स्तर पर पंचायत प्रतिनिधियों , स्वयंसेवकों , आशाओं , आंगनबाड़ी एवं एएनएम का सहयोग लेते हुए प्रत्येक हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर पर आयुष्मान मेले आयोजित किए जाएंगे तथा ग्रामीण जनता का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा और इसके अतिरिक्त प्रत्येक नागरिक की आभा आईडी भी बनाई जाएगी ,
जिससे नागरिको के स्वास्थ्य रिकॉर्ड एक डाटाबेस बनाकर एकत्रित किया जाएंगां। साथ ही सेवा फगवाड़ा के अंतर्गत विशेष स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा इस अवसर पर डॉक्टर पुनीत बंसल , डॉक्टर आशु सिंघल , डॉक्टर नेहा चौहान , डॉक्टर पूजा एवं समस्त आशाएं आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
More Stories
काशीपुर में दावेदारों की भीड़ में कांग्रेस की नैया फंसी?
निकाय चुनाव को लेकर उत्तराखंड प्रभारी कुमारी शैलजा से मिली अलका पाल
“गौ तस्करों की खैर नहीं!