January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

सतत विकास लक्ष्य की 8 वी वर्षगांठ

रूद्रपुर,सतत विकास लक्ष्य की 8वी वर्षगांठ पर जिला कार्यालय परिसर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने स्वयं हस्ताक्षर से की।


जिलाधिकारी ने कहा कि सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) या “2030 एजेंडा’’ बेहतर स्वास्थ्य, गरीबी उन्मूलन और सबके लिए सुखी और समृद्ध जीवन सुनिश्चित करने के लिए सर्वगत कार्रवाई का आह्वान करता है, जिसके अन्तर्गत खाद्य सुरक्षा, बेहतर पोषण और टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देने के साथ ही सभी आयु के लोगों में स्वास्थ्य सुरक्षा और स्वस्थ जीवन को ढ़ावा देने, समावेशी और न्यायसंगत गुणवत्तायुक्त शिक्षा सुनिश्चित करना है।

हस्ताक्षर अभियान में जिला युवा कल्याण अधिकारी भूपेन्द्र सिंह रिावत, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, जिला सेवायोजन अधिकारी आरके पन्त, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, एडीपीआरओ महेश कुमार सहित जिला कार्यालय तथा विकास भवन के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए।