काशीपुर रामनगर रोड स्थित राजकीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक अस्पताल में को लायंस क्लब काशीपुर सिटी एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर विशाल निशुल्क रक्तदान शिविर संयुक्त रूप से कैंप लगाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि काशीपुर एसपी श्री अभय प्रताप सिंह द्वारा फीता काटकर निशुल्क ब्लड डोनेशन कैंप का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में लायंस क्लब काशीपुर सिटी अध्यक्ष महेश वर्मा व ला0 कोषाध्यक्ष हरिओम तोमर एवं वरिष्ठ लायंस समर पाल सिंह ग्रेवाल ने पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों का सम्मान करते हुए कहा कि आज निशुल्क ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है तथा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का भी जन्मदिन है। जिनके उपलक्ष में क्लब द्वारा सामाजिक मानव हित के लिए निशुल्क ब्लड डोनेशन कर बेसहारा लोगों की मदद के लिए क्लब हमेशा तत्पर है।
कार्यक्रम में काशीपुर एसपी अभय प्रताप सिंह ने लायंस क्लब काशीपुर सिटी के समस्त पदाधिकारियो की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए आप रक्तदान करने के पश्चात वह रक्त किसी बेसहारा रोगी के जीवन के लिए वरदान साबित होता है। इसलिए प्रत्येक 6 महीने में एक वार रक्तदान अवश्य करना चाहिए इस दौरान लायंस क्लब काशीपुर सिटी एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से 61 यूनिट रक्तदान ब्लड बैंक को निशुल्क प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में राजकीय चिकित्सालय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर खेमपाल सिंह, अध्यक्ष महेश वर्मा, लायंस क्लब कोषाध्यक्ष हरिओम तोमर, समर पाल सिंह ग्रेवाल ,ब्लड बैंक इंचार्ज मनु पांडे ,श्रीमती सरिता ठाकुर काउंसलर, काशीपुर कोतवाली एस एस आई प्रदीप मिश्रा व तमाम नागरिक जन मौजूद थे लायंस क्लब काशीपुर सिटी द्वारा उन सभी रक्तदाताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी जिन्होंने निशुल्क ब्लड डोनेशन कैंप में ब्लड देकर भाग लिया।
More Stories
11 साल बाद गिरफ्त में आया 50 हजार का इनामी ड्रग तस्कर एसटीएफ की बड़ी कामयाबी,नेपाल बॉर्डर से दबोचा अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर!
“नव वर्ष पर युवा संयम रखें, जश्न में न खोएं होश: भाजपा महिला नेता की अपील”
महुआखेड़ागंज: बसपा ने चेयरमैन पद के लिए सलीम अंसारी पर खेला बड़ा दांव, हाईकमान का जताया आभार