January 11, 2026

घर से नाराज होकर हरिद्वार पहुंची बालिका को तलाश रही थी उत्तर प्रदेश पुलिस हरिद्वार पुलिस ने सकुशल बरामद कर किया सुपुर्द

मुख्यालय स्तर पर चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल के तहत A.H.T.U. (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) हरिद्वार ने दिनांक 15/09/2023 को अत्यंत उदास परेशान लवारिस अवस्था में कनखल तिराहे पर बैठी बालिका को से पूछताछ की तो पता चला कि वह घर से परिजनों से नाराज होकर बिना बताए हरिद्वार आ गयी थी।

बताए गए पते से सम्बन्धित थाने से सम्पर्क करने पर पता चला कि परिजन की शिकायत पर उक्त बालिका की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश की जा रही थी। बाल कल्याण समिति हरिद्वार के आदेश पर बालिका को सकुशल मेरठ पुलिस के सपुर्द किया गया।

बालिका के परिजन एवं सम्बन्धित थाना पुलिस द्वारा ऑपरेशन स्माईल टीम हरिद्वार का हार्दिक आभार प्रकट किया गया।

Uttarakhand Police
#OperationSmile
#UKPoliceHaiSaath

You may have missed