मुख्यालय स्तर पर चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल के तहत A.H.T.U. (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) हरिद्वार ने दिनांक 15/09/2023 को अत्यंत उदास परेशान लवारिस अवस्था में कनखल तिराहे पर बैठी बालिका को से पूछताछ की तो पता चला कि वह घर से परिजनों से नाराज होकर बिना बताए हरिद्वार आ गयी थी।
बताए गए पते से सम्बन्धित थाने से सम्पर्क करने पर पता चला कि परिजन की शिकायत पर उक्त बालिका की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश की जा रही थी। बाल कल्याण समिति हरिद्वार के आदेश पर बालिका को सकुशल मेरठ पुलिस के सपुर्द किया गया।
बालिका के परिजन एवं सम्बन्धित थाना पुलिस द्वारा ऑपरेशन स्माईल टीम हरिद्वार का हार्दिक आभार प्रकट किया गया।
Uttarakhand Police
#OperationSmile
#UKPoliceHaiSaath
More Stories
उत्तराखण्ड मे एक बार फिर निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज,किस प्रत्यार्शी को जनता का मिल रहा है समर्थन,जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर
तो क्या इस बार भाजपा राम पर जताएगी भरोसा
एसएसपी मणिकांत मिश्रा की ‘सिंघम एक्शन’ से तराई में अवैध कच्ची शराब की भट्टियों पर पुलिस का कहर बनकर टूटा