मुख्यालय स्तर पर चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल के तहत A.H.T.U. (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) हरिद्वार ने दिनांक 15/09/2023 को अत्यंत उदास परेशान लवारिस अवस्था में कनखल तिराहे पर बैठी बालिका को से पूछताछ की तो पता चला कि वह घर से परिजनों से नाराज होकर बिना बताए हरिद्वार आ गयी थी।
बताए गए पते से सम्बन्धित थाने से सम्पर्क करने पर पता चला कि परिजन की शिकायत पर उक्त बालिका की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश की जा रही थी। बाल कल्याण समिति हरिद्वार के आदेश पर बालिका को सकुशल मेरठ पुलिस के सपुर्द किया गया।
बालिका के परिजन एवं सम्बन्धित थाना पुलिस द्वारा ऑपरेशन स्माईल टीम हरिद्वार का हार्दिक आभार प्रकट किया गया।
Uttarakhand Police
#OperationSmile
#UKPoliceHaiSaath
More Stories
11 साल बाद गिरफ्त में आया 50 हजार का इनामी ड्रग तस्कर एसटीएफ की बड़ी कामयाबी,नेपाल बॉर्डर से दबोचा अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर!
“नव वर्ष पर युवा संयम रखें, जश्न में न खोएं होश: भाजपा महिला नेता की अपील”
महुआखेड़ागंज: बसपा ने चेयरमैन पद के लिए सलीम अंसारी पर खेला बड़ा दांव, हाईकमान का जताया आभार