मुख्यालय स्तर पर चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल के तहत A.H.T.U. (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) हरिद्वार ने दिनांक 15/09/2023 को अत्यंत उदास परेशान लवारिस अवस्था में कनखल तिराहे पर बैठी बालिका को से पूछताछ की तो पता चला कि वह घर से परिजनों से नाराज होकर बिना बताए हरिद्वार आ गयी थी।
बताए गए पते से सम्बन्धित थाने से सम्पर्क करने पर पता चला कि परिजन की शिकायत पर उक्त बालिका की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश की जा रही थी। बाल कल्याण समिति हरिद्वार के आदेश पर बालिका को सकुशल मेरठ पुलिस के सपुर्द किया गया।
बालिका के परिजन एवं सम्बन्धित थाना पुलिस द्वारा ऑपरेशन स्माईल टीम हरिद्वार का हार्दिक आभार प्रकट किया गया।
Uttarakhand Police
#OperationSmile
#UKPoliceHaiSaath

More Stories
एसटीएफ की बड़ी कामयाबी: तरसेम सिंह हत्याकांड में वांछित 25 हजार के इनामी बाबा अनूप सिंह गिरफ्तार!”
घुटनों पर गिरा दो लाख का इनामी! एसएसपी मणिकांत मिश्रा के एक्शन ने हिला दी अपराध की दुनिया!”
11 साल बाद गिरफ्त में आया 50 हजार का इनामी ड्रग तस्कर एसटीएफ की बड़ी कामयाबी,नेपाल बॉर्डर से दबोचा अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर!