May 11, 2025

पुलिस की सजगता और तत्परता से मिलें परिजनों को राहत ऑटो में सोते मिले घर से भागे 03 नाबालिक

बीती रात चोरी की वारदातों को रोकने के लिए गस्त कर रहे चेतककर्मियों को सड़क किनारे खड़े ऑटो में तीन नाबालिक बच्चे सोते हुए मिले। बच्चों से प्यार से पूछने पर पता चला कि तीनों बच्चे पथरी के अंबुवाला के रहने वाले हैं। घर वालों की डांट फटकार से नाराज होकर तीनों हरिद्वार के लिए निकले थे लेकिन थकान होने के चलते खाली ऑटो देख उसमें सो गए।

तीनों थके हारे और भूखे बच्चों को कोतवाली ज्वालापुर कार्यालय लाकर चाय बिस्किट खिलाया गया और थाना पथरी से सम्पर्क किया गया तो जानकारी मिली कि तलाश कर परेशान परिजन द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है। तीनों बच्चों को सूचना मिलने पर कोतवाली ज्वालापुर पहुंची पथरी पुलिस के सुपुर्दगी में दे दिया गया।

बच्चों के परिजन ने हरिद्वार पुलिस की सजकता की प्रशंसा करते हुए बच्चों की सकुशल बरामदगी पर आभार प्रकट किया।

Uttarakhand Police
#firstresponders
#UKPoliceHaiSaath