बीती रात चोरी की वारदातों को रोकने के लिए गस्त कर रहे चेतककर्मियों को सड़क किनारे खड़े ऑटो में तीन नाबालिक बच्चे सोते हुए मिले। बच्चों से प्यार से पूछने पर पता चला कि तीनों बच्चे पथरी के अंबुवाला के रहने वाले हैं। घर वालों की डांट फटकार से नाराज होकर तीनों हरिद्वार के लिए निकले थे लेकिन थकान होने के चलते खाली ऑटो देख उसमें सो गए।
तीनों थके हारे और भूखे बच्चों को कोतवाली ज्वालापुर कार्यालय लाकर चाय बिस्किट खिलाया गया और थाना पथरी से सम्पर्क किया गया तो जानकारी मिली कि तलाश कर परेशान परिजन द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है। तीनों बच्चों को सूचना मिलने पर कोतवाली ज्वालापुर पहुंची पथरी पुलिस के सुपुर्दगी में दे दिया गया।
बच्चों के परिजन ने हरिद्वार पुलिस की सजकता की प्रशंसा करते हुए बच्चों की सकुशल बरामदगी पर आभार प्रकट किया।
Uttarakhand Police
#firstresponders
#UKPoliceHaiSaath
More Stories
11 साल बाद गिरफ्त में आया 50 हजार का इनामी ड्रग तस्कर एसटीएफ की बड़ी कामयाबी,नेपाल बॉर्डर से दबोचा अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर!
“नव वर्ष पर युवा संयम रखें, जश्न में न खोएं होश: भाजपा महिला नेता की अपील”
महुआखेड़ागंज: बसपा ने चेयरमैन पद के लिए सलीम अंसारी पर खेला बड़ा दांव, हाईकमान का जताया आभार