
बाजपुर।पर्वतीय पत्रकार महासंघ उत्तराखंड ने बाजपुर इकाई का गठन कर लिया है। प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक की मौजूदगी में कार्यकारिणी का गठन किया गया।इस दौरान सर्वसम्मति से हिमांशु नेगी को अध्यक्ष सलीम रजा को महामंत्री बनाया गया।जबकि गुलवेज खान को उपाध्यक्ष,रवि सरना को कोषाध्यक्ष तथा अमीर खान को संगठन मंत्री चुने गए।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार सुनील दिवाकर को बाजपुर इकाई का संरक्षक बनाया गया और गुरप्रीत सिंह को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया।प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक ने कहा कि पर्वतीय पत्रकार महासंघ प्रदेश में निरंतर पत्रकारों के हितों की रक्षा के लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने पर्वतीय पत्रकार महासंघ के बारे में विस्तार से जानकरी देते हुए कहा संगठन उत्तराखंड में इकाईयों का तेजी से गठन करते आ रहा है।कार्यकारिणी सदस्य डा दिनेश जोशी ने कहा हिन्दुस्तान में हर व्यक्ति को अधिक से अधिक हिन्दी भाषा का उपयोग व प्रचार करना चाहिए।
उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह,जिलाध्यक्ष अश्विनी सक्सेना,सुनील दिवाकर, मो0 हनीफ खान ने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर नैनीताल के जिलाध्यक्ष शंकर फुलारा समेत बाजपुर के कई सम्मानित लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन रवि सरना ने किया।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर-चकबंदी कार्यालय में अव्यवस्था की खोली पोल,अली अनवर का बड़ा एक्शन,शिकायत सीधे CM पोर्टल पर
उत्तराखंड में “बाल स्वास्थ्य आपातकाल”बिगड़ते AQI पर IAP की चेतावनी“बच्चों की सांस से समझौता नहीं”डॉ. रवि सहोता बोले: गंदी हवा छोटे फेफड़ों की दुश्मन बन चुकी है
गदरपुर में ‘संजीवनी’ बनी गरीबों की जीवनरेखा — मुफ्त इलाज, दवाइयां और अब एम्बुलेंस का तोहफ़ा!