January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

PM Modi,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण किया

काशीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व में भारत का सम्मान बढ़ाया है। पीएम मोदी के जन्मदिवस व विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना में 13,000 करोड़ रुपए का निवेश सरकार करेगी और योजना लाभार्थियों को टूल किट और स्टाइपेंट भी प्रदान किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि देश में अनेक मुद्दे जो आजादी के बाद से देश के लिए बड़ी समस्या बने थे जिनमें धारा अनुच्छेद 370, तीन तलाक, श्री राम मंदिर शामिल है जिनका निपटारा पीएम मोदी की इच्छा शक्ति के द्वारा हो सका है। जो देश के प्रत्येक नागरिक के लिए प्रसन्नता हर्ष एवं गर्व की बात है।

इस अवसर पर गुरविंदर सिंह चंडोक, राम मेहरोत्रा, आशीष गुप्ता, मोहन बिष्ट, चिपिन अरोरा, रवि प्रजापति, समर पाल चैधरी, ईश्वर चंद्र गुप्ता, अमित मित्तल, सुरेंद्र जीना, सुरेश सैनी, सचिन ठाकुर एवं कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय कौशिक, सुभाष शर्मा, अजय शर्मा आदि मौजूद रहे।