Kashipur news काशीपुर। उत्तराखंड बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन की एक बैठक स्थानीय एसकेएफ होटल में चेयरमैन आदिश कुमार गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में आगामी 24 सितंबर को हल्द्वानी में होने जा रही उत्तराखंड बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप व 29 सितंबर के देहरादून में होने जा रही नॉर्थ इंडिया बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता के संबंध में गहनता से विचार विमर्श किया गया।
बैठक में सभी पदाधिकारियों द्वारा एक मत से यह संकल्प लिया गया कि युवाओं में नशे के प्रति हो रही प्रवृत्ति से हटाकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा एवं सरकार के पास इसका प्रस्ताव भेजकर सरकार से इस संबंध में मदद ली जाएगी। जनरल सेक्रेटरी डा. आई कुरैशी ने दोनों प्रतियोगितों को सफल बनाने का आहवान किया। बैठक में सर्वसम्मति से काशीपुर बॉडीबिल्डिंग एवं फिटनेस एसोसियेशन का हर्ष खुराना को जनरल सेक्रेट्री व मोहम्मद अशरफ खान को अध्यक्ष चुना गया। संचालन प्रोफेसर इरफार सर ने किया। बैठक में मनोज सक्सेना, समीर खान, मुकेश सक्सेना, सईद अंजुम, अजय जॉन, अभिषेक सक्सेना सहित दर्जनों खिलाड़ी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे
More Stories
घुटनों पर गिरा दो लाख का इनामी! एसएसपी मणिकांत मिश्रा के एक्शन ने हिला दी अपराध की दुनिया!”
11 साल बाद गिरफ्त में आया 50 हजार का इनामी ड्रग तस्कर एसटीएफ की बड़ी कामयाबी,नेपाल बॉर्डर से दबोचा अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर!
“नव वर्ष पर युवा संयम रखें, जश्न में न खोएं होश: भाजपा महिला नेता की अपील”