February 22, 2025

प्रधानमंत्री का जन्मदिन ग्रामीणों के संग मनाया

बाजपुर।विधानसभा बाजपुर के गांव बाजपुर में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस हवन यज्ञ करके ग्रामीणों के साथ मनाया गया।इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश गुप्ता,अमित चौहान,मन्नू सिंह,मान सिंह,विकी,देव सिंह,गजेंदर सिंह, कुलदीप शर्मा,भोजराज,कनहिया सैनी, मोनू सागर,धर्मसिंह,रामसिंह,मोरधाज सिंह,धर्मपाल,गोपाल पंडित,राजा, वेद राम सागर,दीपक सिंह,राकेश सिंह, आधी ग्रामवासी मौजूद थे।