रुद्रपुर।विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने शहर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में पहुंचकर भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की, और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया,
इससे पूर्व श्रीमती शर्मा ट्रांजिट कैंप स्थित टारगेट इंजीनियरिंग वर्क्स पहुंची, जहां उन्होंने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया l यहां श्रीमती शर्मा ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की और आयोजित हवन यज्ञ में आहुति दी,
बाद में श्रीमती शर्मा और कांग्रेस नेता अनिल शर्मा ने टारगेट इंजीनियरिंग वर्क्स के एमoडीoउपेंद्र गिरी और उनके परिजनों के साथ भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया l इस अवसर पर संजीव रस्तोगी,प्रमोद कुमार,सुदर्शन शर्मा,अरविंद सक्सेना,प्रीतम सिंह,किशोर मांझी,खेमपाल,चंदन,सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे l
More Stories
काशीपुर में दावेदारों की भीड़ में कांग्रेस की नैया फंसी?
निकाय चुनाव को लेकर उत्तराखंड प्रभारी कुमारी शैलजा से मिली अलका पाल
“गौ तस्करों की खैर नहीं!