Pm modi india,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में काशीपुर में श्री बंसी गौ धाम के स्वामी नीरज चौधरी जी के प्रतिष्ठान पर जाकर उनके द्वारा देसी गाय के गोबर से बनाए जा रही कलाकृतियों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया,
उनके द्वारा दिया जा रहा प्रशिक्षण वर्ग समाप्त होने के उपरांत वहाँ प्रशिक्षण ले रहे लोगो को प्रशिक्षण सर्टिफ़िकेट दिए
इस मौक़े पर भाजपा जिला प्रभारी काशीपुर सुरेश भट्ट जी एवं जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा जी द्वारा दिए गए साथ में जिला महामंत्री मोहन जी जिला उपाध्यक्ष कमल भट्ट जी जिला मंत्री अमित सिंह जी जिला कोषाध्यक्ष डॉक्टर राहुल अग्रवाल जी एवं बंसी गो धाम की टीम स्वात रही है यह एक अच्छी पहल है पर्यावरण को बचाने की और वास्तव में आपके द्वारा बनाई गई सारी कलाकृति अदभुत हैं
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!