काशीपुर।महानगर जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी काशीपुर मुशर्रफ हुसैन ने कहा कि बाढ़ से आई आपदा पीड़ितों ढ़ेला नदी काशीपुर मैं मकान ध्वस्त हो चुके हैं कई मकानों में दरारें आ चुकी है
लोग घर से बेघर हो चुके हैं इन सभी व्यक्तियों को राज्य सरकार द्वारा चिन्हित करके उनको उचित मुआवजा एवं रहने सहने की व्यवस्था की मांग की है महानगर कांग्रेस कमेटी काशीपुर पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर द्वारा खून से लिखी हुई चिट्ठी जो आपदा प्रभावित व्यक्तियों के लिए है उसमें भी उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की गई है
महानगर जिला कांग्रेस कमेटी काशीपुर उनकी इस चिट्ठी का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री से यह निवेदन करते हैं शीघ्र से शीघ्र इन आपदा प्रभावित व्यक्तियों को जल्द से जल्द मुआवजा देने की कृपा करें
अगर तुरंत समस्या का समाधान ना हुआ तो कांग्रेस पार्टी विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर होगी जिसकी सूचना प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड करन माहरा को दे दी गई है।
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!