February 22, 2025

ऑनलाईन साइबर ठगी की शिकार पीड़िता के खातें में #दून_पुलिस ने लौटाई 79,800/- (उन्नासी हजार, आठ सौ ) रुपये की धनराशि

🔷

साइबर क्राईम सैल देहरादून द्वारा तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुए जालसाज के खाते को कराया फ्रीज,

दिनांक 16.08.2023 को आवेदिका निवासी विद्या विहार ,कारगी रोड़ देहरादून ने साइबर क्राइम सैल को दिए गए प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया गया की अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वयं को आईसीआईसी बैंक का कर्मचारी बताकर आवेदिका से क्रेडिट कार्ड प्वाइंट रिडीम कराने के नाम पर धनराशि रुपये/- 80,835 (उन्नासी हजार, आठ सौ पैंतीस रुपये) की ठगी की गयी थी

यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना, साइबर क्राइम का टोल फ्री नम्बर- 1930 एवं www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करायें

UttarakhandPolice #UKPoliceStrikeOnCrime #cybersecurity