February 22, 2025

आईटीआई पुलिस ने दहेज हत्या का आरोपी दबोचा

आरिफ खान की रिपोर्ट

काशीपुर।(आरिफ खान की रिपोर्ट)दहेज हत्या के मामले में आईटीआई पुलिस ने सीओ के निर्देश पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाये हैं। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।बाजपुर के ग्राम नंदपुर निवासी सायरा ने आईटीआई थाने में तहरीर देकर कहा था उसने अपनी पुत्री शाजिया की शादी डेढ़ साल पहले ग्राम परमानंदपुर निवासी फरमान के साथ की थी। शादी के बाद से ही पति समेत सास शमशुलनिशा, ससुर शमशाद और देवर भूरा उसे प्रताड़ित करने लगे थे। 26 मार्च की रात सूचना मिली कि शाजिया का शव घर में पंखे के सहारे लटका हुआ है। सायरा ने बेटी की हत्या का शक जताया था। पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया था। साथ ही विवेचना सीओ वीर सिंह को सौंपी थी। सीओ के निर्देश पर आईटीआई थाने के एसआई राकेश कठैत ने आरोपी पति फरमान को परमानंदपुर से लोहियापुल की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया।