January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

जनपद चमोली की कमान संभालते ही एक्शन मोड़ में पुलिस अधीक्षक चमोली

बड़ी अवैध वन सम्पदा 405 टीन अवैध लीसा का परिवहन करते हुये 02 शातिर तस्कर गिरफ्तार

Chamoli News ,जनपद चमोली की नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक IPS REKHA YADAV रेखा यादव द्वारा जनपद की कमान सभालते ही अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध समस्त सीओ/थाना/चौकी/एसओजी/ANTF प्रभारियों को कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये हैं। महोदया के आदेश के अनुपालन में थाना गैरसैण पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 15.09.23 को चैकिंग के दौरान आखड़ गधेरा आदिबद्री के पास से वाहन संख्या HR-67C-5051(Ashok Leyland) ट्रक से 405 टिन अवैध लीसा जिसकी कीमत लगभग 10,00,000/- (दस लाख रुपये) बरामद किया गया। पुलिस टीम के पूछताछ के दौरान चालक द्वारा लीसा परिवहन सम्बन्धी कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किये जाने पर

Uttarakhand Police,पुलिस  द्वारा अभियुक्त 1- मुकेश जोशी पुत्र वासुदेव जोशी निवासी मोहल्ला गन्ना सेंटर किशनपुर गुरुद्वारा, रामपुर रोड चौकी देवल चौड़ थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र 25 वर्ष एवं 2- संजय पुत्र अजमेर सिंह निवासी ग्राम छाजपुर खुर्द तहसील बापौली थाना पानीपत जिला पानीपत हरियाणा उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना गैरसैण पर

मु0अ0सं0-11/23, धारा-26/41/42 वन अधिनियम 1927 बनाम मुकेश जोशी आदि पंजीकृत किया गया है। पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया की उक्त लीसे को द्वाराहाट से कर्णप्रयाग होते हुए बेचने हेतु पंजाब लेकर जा रहे थे।

पंजीकृत_अभियोग

मु0अ0सं0- 11/23, धारा- 26/41/42 वन अधिनियम 1927

गिरफ्तार_अभियुक्त

1- मुकेश जोशी पुत्र वासुदेव जोशी निवासी मोहल्ला गन्ना सेंटर किशनपुर गुरुद्वारा, रामपुर रोड चौकी देवल चौड़ थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र 25 वर्ष।
2- संजय पुत्र अजमेर सिंह निवासी ग्राम छाजपुर खुर्द तहसील बापौली थाना पानीपत जिला पानीपत हरियाणा उम्र 28 वर्ष।

बरामद_माल

405 टिन अवैध लीसा एवं वाहन संख्या HR-67C-5051 (Ashok Leyland) ट्रक सीज।

पुलिस_टीम

  1. प्रभारी निरीक्षक गैरसैण श्री मनोज नैनवाल
    2.व0उ0नि0 गैरसैण श्री विजय प्रकाश
    3.प्रभारी एसओजी चमोली उ0नि0 नवनीत भण्डारी
  2. कां0 आशुतोष (एसओजी चमोली)
  3. कां0 रविकान्त(एसओजी चमोली)