January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

Nainital tourism tourist नैनीताल में पर्यटकों की उमड़ी भीड़, Uttarakhand

Nainital tourism tourist उत्तराखंड की शांत वीडियो में पर्यटकों का भी जमावड़ा लग रहा है पर्यटक घूमने के लिए नैनीताल का आनंद ले रहे हैं और नैनीताल में घूम कर लुफ्त उठा रहे हैं ऐसे में नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ लग रही है पर्यटकों का आना-जाना काफी नैनीताल रहता है दिल्ली देहरादून हिमाचल छत्तीसगढ़ हरियाणा पंजाब बेंगलुरु मुंबई से नैनीताल पर्यटक घूमने आते हैं उन्होंने बताया कि नैनीताल का मौसम उन्हें बहुत अच्छा लगता है अगर बात करें जून जुलाई की तो नैनीताल में पैर रखने की भी जगह नहीं मिलती है नैनीताल में जिस तरीके से भीड़ बढ़ जाती है यह अपने आप में दृश्य है

Nainital news,नैनीताल जाते हुए रास्ते में आलू के गुटके खाने रुके थे, ये जहां पर हम रुके थे उन भैया की दुकान से नीचे सीढियां जा रही थीं..ऐसी जगह जाकर मुझे रोकना मुश्किल होता हैअगर कोई भी रास्ता दिखाई दे जाए तो मैं जरूर जाकर देखती हूं क्योंकि पहाड़ों पर आपको कौन सी खूबसूरती कब,कहां मिल जाए कुछ पता नहीं होता…. Uttarakhand nainital
नीचे उतरकर ये खूबसूरत सी सड़क जा रही थी जो एकदम शांत थी ना कोई आवाजाही न कोई शोर…बहुत देर तक हम लोग इस पर घूमते रहे…ऐसे रास्ते अलग ही सुकून पहुंचाते हैं घुमक्कड़ों को