April 16, 2025

Mother India College Education Day-मदर इंडिया कॉलेज में एम.ई. एजुकेशन डे मनाया

बाजपुर।Mother India Public School मदर इण्डिया पब्लिक स्कूल बाजपुर में पोलैंड की टी. एम. ई. एजुकेशन कम्पनी की ओर से टी. एम. ई. एज्युकेशन डे मनाया गया।


टी. एम. ई. एजुकेशन पोलैंड देश की कम्पनी है जो इलेक्ट्रानिक्स के क्षेत्र में कार्य करती है जिसके द्वारा अलग अलग देशों में रोबोटिक्स लैब खोली गई इसके अंतर्गत भारत में मदर इण्डिया पब्लिक स्कूल बाजपुर में प्रथम लैब की स्थापना की गई है ।

Mother India Public School मदर इण्डिया पब्लिक स्कूल बाजपुर में कम्पनी की ओर से टी. एम. ई. एजुकेशन डे Education Day मनाया गया इस अवसर पर कम्पनी के मुख्य अधिकारी सचिन राणा तथा लैब इन्चार्ज शिवम राणा एवं यज्ञदत्त सिहं ने विद्यालय के छात्र / छात्राओं को नई नई तकनीक द्वारा पी.सी.बी. डिजाइनिंग, थ्री-डी प्रिंटिंग, रोबोटिक्स, ए.आई. टैक्नोलोजी तथा इलेक्ट्रानिक्स की जानकारी प्रदान की जाती है तथा प्रयोगात्मक तरीके से छात्रों को सिखाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबन्धिका श्रीमती रश्मि विज,गौरव विज, श्रीमती डौली विज प्रधानाचार्य महेश चन्द्र उनियाल सहित अर्जुन सिंह सहित अन्य अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।