बाजपुर।नगर पालिका परिषद फतेहपुर के अधिशासी अधिकारी मनोज दास ने बताया शासन के निर्देश के अनुपालन में स्वच्छ भारत दिवस 2023 के क्रम में स्वच्छता ही सेवा पखवाडा कार्यक्रम आयोजित किया जाना है।अन्तर्गत इण्डियन स्वच्छता लीग (आईएसएल 20कार्यक्रम के तहत सुबह 08:30 बजे इण्टर मीडियत कालेज बाजुपर के प्रागण में पालिका कार्यलय के अधिकारीयों एवं कर्मचारीयों के साथ साथ एन०एस०एस० एन०सी०सी० एंव स्काउट छात्रों, विद्यालय के अध्यापको को सामूहिक रूप से विद्यालय के प्रधानाचार्य एस०पी० सिंह द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी।
इसके बाद विद्यालय के एन०एस०एस० एन०सी०सी० एंव स्काउट छात्रों, विद्यालय के अध्यापको एवं पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारीगणों स्वच्छता जनजागरूकता अभियान के अर्न्तगत प्रातः 9:00 बजे से नगर में एक सामूहिक जूलूस निकाला गया जो कि इण्टर कालेज से होते हुए भगत सिंह चौक से तहसील कार्यालय से बेरिया रोड होते हुए प० दीनदयाल व्यामशाला से आलापुर होते हुए कार्यालय नगर पालिका परिषद बाजपुर मे जूलूस का समापन हुआ।समस्त छात्रों द्वारा साफ-सफाई स्वच्छता बनाये रखने व गंदगी कूड़ा कचरा तथा गंदगी, कूड़ा कचरा एवं पालिथिन उन्मूलन के सम्बन्ध में विभिन्न स्लोगन व नारे लगाकर जागरूक किया गया।
सभागार में स्वच्छता के सम्बन्ध में अक्षय भट्ट तहसीलदार बाजपुर द्वारा सामूहिक शपथ दिलाई गयी।इसके बाद सामूहिक राष्ट्रगान किया गया कार्यक्रम में इण्टर मीडियत कालेज बाजपुर के एन०एस०एस० एन०सी०सी० एवं स्काउट छात्रों के अलावा अक्षय भट्ट तहसीलदार बाजपुर मनोज कुमार दास अधिशासी अधिकारी ब्राण्ड एम्वेस्डर धर्मेन्द्र सिंह बसेडा, प्रधानाचार्य श्री एस०पी० सिंह हेमन्त गोस्वामी, प्रभारी स्काउट गाइड, एन०एस०एस० प्रभारी भूपेन्द्र सिंह, रोहित कुमार प्रभारी एन०सी०सी०. हरपाल सिंह ग्रुप लीडर,सीताराम कैलाश चन्द्र जोशी,आदि थे।
More Stories
उत्तराखण्ड मे एक बार फिर निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज,किस प्रत्यार्शी को जनता का मिल रहा है समर्थन,जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर
तो क्या इस बार भाजपा राम पर जताएगी भरोसा
एसएसपी मणिकांत मिश्रा की ‘सिंघम एक्शन’ से तराई में अवैध कच्ची शराब की भट्टियों पर पुलिस का कहर बनकर टूटा