January 11, 2026

Uttrakhand Cabinet Mantri minister Rekha Arya उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने मनाया pushkar singh dhami धामी का जन्मदिन

माननीय मुख्यमंत्री श्री Pushkar Singh Dhami जी के जन्मदिन के सुअवसर पर “बाल देख रेख गृह” के बच्चों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया और साथ ही खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों की हौंसला अफजाई की।

children’s Badminton sport प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने खो-खो, बैडमिंटन सहित अन्य खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सबको अचंभित कर दिया।

Pratiyogita Darpan

प्रतियोगिता में विशेष रूप से “बाल देख रेख संस्थाओं” के बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग कर अपने कौशल का प्रदर्शन किया, साथ ही बच्चों ने केक काटकर माननीय मुख्यमंत्री जी के दीर्घायु की कामना की।

इस दौरान उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्री दीपक गुलाटी, निदेशक WECD श्री प्रशांत आर्य, निदेशक खेल श्री जितेन्द्र सोनकर, विभागीय अधिकारी व कर्मचारी एवं प्यारे बच्चे उपस्थित रहें!

PushkarSinghDhami #birthday #uttarakhand

You may have missed