Uttarakhand News:उत्तराखंड में “स्वास्थ्य और शिक्षा” के क्षेत्र में कार्यरत प्रमुख संस्था सीआईएमएस तथा यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज देहरादून के चेयरमैन ललित जोशी के कॉलेज का भ्रमण किया।
भाई ललित जोशी वर्षों से चिकित्सा शिक्षा एवं उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं जिसका लाभ उत्तराखंड के युवाओं को शिक्षा और रोजगार के रूप में मिल रहा है, Lalit Joshi द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जितनी सराहना की जाए वह कम है भगवान बद्री विशाल एवं बाबा केदारनाथ जी से ललित जोशी के उज्जवल भविष्य कामना करता हूं।
Uttarakhand Congress
कॉलेज भ्रमण के दौरान ललित जोशी ने बताया कि उनके कॉलेज में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सुपर 300 मिशन एजुकेशन स्कीम चलाई जा रही है, जिसमें प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर किसी भी वर्ग के योग्य 300 छात्र-छात्राओं को निशुल्क उच्च शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा प्रदान की जा रही है। पिछले वर्ष संस्थान द्वारा 146 छात्रों को निशुल्क शिक्षा दी गयी है। इस साल 300 बच्चों को शिक्षा देने का लक्ष्य रखा गया है। उनके अनुसार शिक्षा से महज एक मनुष्य का जीवन ही नहीं संवरता, बल्कि परिवार, समाज और देश का जीवन भी संवरता है। उनका लक्ष्य है कि प्रदेश के हर बच्चे को उच्च शिक्षा मिले ताकि उसका सर्वांगीण विकास हो सके।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी जी, मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह एवं प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी मौजूद है
More Stories
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी
उत्तराखण्ड सीएम धामी के जन्मदिन पर पेश की चादर